नीट यूजी की काउंसलिंग नहीं हो पाई शुरू
मेडिकल की पढ़ाई के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा के बाद इसकी काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है.ख़बरों के मुताबिक़ यह काउंसलिंग 6 जुलाई यानी शनिवार के दिन शुरू होनी थी,
- Published On :
06-Jul-2024
(Updated On : 06-Jul-2024 03:28 pm )
नीट यूजी की काउंसलिंग नहीं हो पाई शुरू
मेडिकल की पढ़ाई के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा के बाद इसकी काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है.ख़बरों के मुताबिक़ यह काउंसलिंग 6 जुलाई यानी शनिवार के दिन शुरू होनी थी, लेकिन इस काउंसलिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
इसकी तारीख़ों की जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट के संपर्क में रहना होगा. काउंसलिंग के संबंध में कोई भी सूचना यहीं से मिलेगी.

नीट परीक्षा में 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स के बाद इस पर काफ़ी विवाद हुआ था. नीट का यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया था और बाद में एनटीए ने यह ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे. एनटीए ने इन छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा लेने का फ़ैसला किया था.
Next article
राष्ट्रीय महिला आयोग की मांह पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
Leave Comments