Home / दिल्ली

नीट की परीक्षा पारदर्शी और ईमानदार तरीके से हुई;एनटीए 

सुबोध कुमार का कहना है कि नीट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है

नीट की परीक्षा पारदर्शी और ईमानदार तरीके से हुई;एनटीए 

 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट' को लेकर उठ रहे सवालों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.सुबोध कुमार का कहना है कि नीट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है.सुबोध कुमार ने कहा है कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.सुबोध कुमार ने कहा, "कुछ सेंटर्स पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टाइम लॉस्ट हुआ. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़ ऐसी शिकायत पर छात्रों को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं. कुछ छात्रों को 718 और 719 नंबर मिले. इसी वजह से 6 स्टूडेंट टॉपर बन गए.

Nta Takes Press Conference On Neet Ug Result Controversy, Know The Latest  Update - Amar Ujala Hindi News Live - Neet 2024:67 छात्रों की कैसे आई  रैंक-1, रिजल्ट में कहां हुई गड़बड़ी?

"हमने सभी चीजों को देखा है और फिर रिजल्ट घोषित किया है. जो भी समस्या हुई है वो 4750 एग्जाम सेंटर में से सिर्फ 6 सेंटर पर हुई है. 24 लाख में से 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. देश में कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ है. सवाई माधोपुर के एक सेंटर में गलत हिंदी और इंग्लिश का पेपर बांटने की वजह से एक समस्या खड़ी हुई. हमने तुरंत कार्रवाई की. सभी बच्चे सेंटर के अंदर ही थे

You can share this post!

हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा', खरगे

कांग्रेस वर्किंग कमेटी चाहती है राहुल गांधी नेता विपक्ष बने;केसी वेणुगोपाल 

Leave Comments