Home / दिल्ली

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को मैदान में उतारा

लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला उम्मीदवार होंगे. ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर रहे हैं

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को मैदान में उतारा

 

लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला उम्मीदवार होंगे. ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी स्पीकर रहे हैं.एनडीए के पास 292 सांसदों का समर्थन है.

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि एनडीए की तरफ से ओम बिरला ने स्पीकर पद का नामांकन दाखिल किया है.

वहीं कांग्रेस पार्टी ने के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. के सुरेश 8वीं बार सांसद चुने गए हैं.

इंडिया गठबंधन के पास 234 सांसदों का समर्थन है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- हमने अपनी तरफ से के सुरेश को स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.

ओम बिरला राजस्थान की कोटा बूंदी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं.

भारतीय संसद के इतिहास में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. स्पीकर के नाम पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई.

 

You can share this post!

डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए; राहुल .

ओवैसी ने शपथ लेने के बाद लगाया जय फलस्तीन का नारा, भाजपा ने साधा निशाना

Leave Comments