नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर लीक पर हंगामे के बीच टाली सीएसआईआर-यूजीसी-नेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट 2024 को टाल दिया है. ये परीक्षा 25 से 27 जून 2024 को आयोजित की जानी थी
- Published On :
22-Jun-2024
(Updated On : 22-Jun-2024 11:59 am )
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर लीक पर हंगामे के बीच टाली सीएसआईआर-यूजीसी-नेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट 2024 को टाल दिया है. ये परीक्षा 25 से 27 जून 2024 को आयोजित की जानी थी.एक बयान जारी कर एनटीए ने कहा है कि ना टाली जा सकने वाली परिस्थितियों और लॉजिस्टिकल दिक्कतों की वजह से परीक्षा को टाला जा रहा है. एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि के बारे में जल्द ही जानकारी दे दी जाएगी.

एनटीए ने अभ्यर्थियों से ताज़ा जानकारी के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in को विज़िट करते रहने के लिए कहा है. सीएसआईआर यूजीसी नेट राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है. इसके ज़रिए जूनियर रिसर्च फेलो और लेक्चरशिप और असिस्टेंट लेक्चरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थी चुने जाते हैं.काउंसिल ऑफ़ साइंटिफ़िक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन मिलकर इस परीक्षा को एनटीए के सहयोग से आयोजित करते हैं.
Next article
पेपर लीक;घोटालों के डैमेज कंट्रोल के लिए लागू किया गया कानून-जयराम
Leave Comments