भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की बात
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवन के साथ फ़ोन पर बातचीत की है
- Published On :
13-Jul-2024
(Updated On : 16-Jul-2024 11:05 am )
भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने की बात
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष जैक सुलिवन के साथ फ़ोन पर बातचीत की है.विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया है.दोनों एनएसए ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर 'क्वॉड' फ़्रेमवर्क के तहत चर्चा की है. क्वॉड की बैठक इसी महीने और फिर इस साल के अंत में भी होनी है.‘क्वॉड’ में भारत और अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान भी शामिल है. माना जाता है कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने के लिए चार देशों का यह संगठन बना है.

शुक्रवार को दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने भारत-अमेरिका संबंधों को अगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है, जो साझा मूल्यों; रणनीतिक और सुरक्षा हितों पर आधारित है.दोनों ने शांति और सुरक्षा के लिए वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और सामूहिक तौर पर काम करने की ज़रूरत को भी दोहराया है.
Next article
मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं;पीएम मोदी
Leave Comments