स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.
- Published On :
17-May-2024
(Updated On : 18-May-2024 04:25 pm )
स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम ने उसी दिन मामले पर स्वत: संज्ञान लिया. मैंने स्वाति मालीवाल को भी कहा कि वो बाहर आएं और शिकायत दर्ज करवाएं.
उन्हें शायद सदमा लगा था. कोई उम्मीद नहीं कर सकता कि अपने ही घर एक राज्यसभा सांसद की मार पिटाई हो जाए. वो हमेशा महिलाओं की आवाज़ उठाती रही हैं.
रेखा शर्मा ने कहा, ''मैंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं. जब उन्हें लगा कि वो बात कर सकती हैं तो उन्होंने पुलिस से बात की. एफआईआर दर्ज हो गई है.एफआईआर के साथ चार्ज भी दर्ज हो गए हैं. आज उनका का मेडिकल भी करवाया गया है.
Next article
बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई
Leave Comments