Home / दिल्ली

स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.

स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

 

राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने कहा है कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है.रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हम ने उसी दिन मामले पर स्वत: संज्ञान लिया. मैंने स्वाति मालीवाल को भी कहा कि वो बाहर आएं और शिकायत दर्ज करवाएं.


स्वाति मालीवाल को आवाज उठानी चाहिए', बदसलूकी मामले पर बोलीं राष्ट्रीय महिला  आयोग की चीफ

उन्हें शायद सदमा लगा था. कोई उम्मीद नहीं कर सकता कि अपने ही घर एक राज्यसभा सांसद की मार पिटाई हो जाए. वो हमेशा महिलाओं की आवाज़ उठाती रही हैं.

रेखा शर्मा ने कहा, ''मैंने उन्हें कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं. जब उन्हें लगा कि वो बात कर सकती हैं तो उन्होंने पुलिस से बात की. एफआईआर दर्ज हो गई है.एफआईआर के साथ चार्ज भी दर्ज हो गए हैं. आज उनका का मेडिकल भी करवाया गया है.

You can share this post!

भारत-ईरान के समझौते पर अमेरिकी टिप्पणी ;जयशंकर ने दिया जवाब 

बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई

Leave Comments