Home / दिल्ली

नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए, 

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया,जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली

नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए, 

 

नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई. इस दौरान टीडीपी चीफ़ एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है.

Lok Sabha Elections 2024: NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, कहा-  'तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत'

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा. उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे.जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. ये देश की आवाज़ है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें

You can share this post!

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया. साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Leave Comments