नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए,
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया,जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली
- Published On :
07-Jun-2024
(Updated On : 07-Jun-2024 02:32 pm )
नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए,
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई. इस दौरान टीडीपी चीफ़ एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा. उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे.जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. ये देश की आवाज़ है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें
Previous article
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना
Next article
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया. साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Leave Comments