नायर आतिशी और सौरभ को करते थे रिपोर्ट ;
दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल से हुई पूछताछ के बारे में अदालत को कई अहम जानकारी दी हैं ईडी ने राउज़ एवेन्यू ज़िला अदालत को बताया है कि केजरीवाल का दावा है कि सरकारी गवाह बने विजय नायर से उनका सीमित संपर्क ही रहा है. ईडी के अनुसार, केजरीवाल ने कहा है कि विजय नायर उनकी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करते थे.
हालांकि ईडी का दावा है कि विजय नायर ने बताया है कि वे एक कैबिनेट मंत्री के बंगले में रहते थे और मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस से काम किया करते थे.ईडी ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के मीडिया और कम्युनिकेशन प्रमुख होने के नाते विजय नायर, केजरीवाल के काफ़ी क़रीब रहे हैं.
Leave Comments