Home / दिल्ली

मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.,मल्लिकार्जुन खड़गे 

मोदी सरकार द्वारा लिखित राष्ट्रपति के अभिभाषण सुनकर ऐसा लगा जैसे मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं

मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.,मल्लिकार्जुन खड़गे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मोदी सरकार द्वारा लिखित राष्ट्रपति के अभिभाषण सुनकर ऐसा लगा जैसे मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.जनादेश उनके ख़िलाफ़ था, क्योंकि देश की जनता ने 400 पार के उनके नारे को ठुकराया और भाजपा को 272 के आंकड़े से दूर रखा.

 

उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. वो ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे कुछ बदला ही नहीं, बल्कि सच्चाई है कि देश की जनता ने बदलाव मांगा था.उन्होंने लिखा कि संसद के सत्र को दौरान वो राज्यसभा में अपने भाषण में इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया देंगे.उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति के पूरे भाषण में देश के सामने पांच मुख्य मुद्दों का ज़िक्र नहीं था.उन्होंने लिखा कि महंगाई, मणिपुर में हुई हिंसा, रेल दुर्घटना, जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले और दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर बीजेपी शासित राज्यों में बढ़ते अत्याचार का एक बार भी ज़िक्र नहीं है.गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी भाषण में आपातकाल का ज़िक्र किया था. कांग्रेस ने इस पर भी आपत्ति जताई है.

 

You can share this post!

अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

कांग्रेस का आरोप: नीट पर बोलते हुए लोकसभा और राज्यसभा में बंद किए गए माइक

Leave Comments