नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाई, बीमा योजनाओं को मिली मंजूरी
नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कई अहम फैसले लिए।
- Published On :
02-Jan-2025
(Updated On : 02-Jan-2025 11:22 am )
नए साल पर किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाई, बीमा योजनाओं को मिली मंजूरी
नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए कई अहम फैसले लिए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक पर सब्सिडी बढ़ाने के लिए 3,850 करोड़ रुपये के एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला हुआ, जिसके तहत किसानों को 50 किलो वजन की डीएपी बोरी अब केवल 1,350 रुपये में उपलब्ध होगी। यह विशेष पैकेज जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
पीएम फसल बीमा योजना को 2025-26 तक विस्तार
कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को भी 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी। इन योजनाओं पर 69,515.71 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है, जो किसानों को आपदा के समय वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा।
प्रौद्योगिकी और नवाचार के लिए फंड
मंत्रिमंडल ने तकनीकी विकास और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 824.77 करोड़ रुपये के फंड को भी स्वीकृति दी। यह धनराशि YES-TECH, WINDS जैसी पहलों और रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर खर्च होगी। इससे बीमा दावों की पारदर्शिता और प्रक्रिया को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
Previous article
दिल्ली की सीएम आतिशी का दावा-हिंदू और बौद्ध मंदिरों को तोड़ने की योजना बना रही भाजपा
Next article
शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर बवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जताया एतराज
Leave Comments