Home / दिल्ली

मोदी वाराणसी से , अयोध्या और मथुरा में भी पुराने चेहरे

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिन 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें सर्वाधिक 51 उत्तर प्रदेश से हैं

मोदी वाराणसी से , अयोध्या और मथुरा में भी पुराने चेहरे 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जिन 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें सर्वाधिक 51 उत्तर प्रदेश से हैं. बीजेपी ने शनिवार को जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी से टिकट दिया है. पार्टी ने अयोध्या और मथुरा से अपने मौजूदा सांसदों को नहीं बदला है.

PM नरेंद्र मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी, देंगे 14 हजार करोड़ की सौगात,  फूंकेंगे 2024 का चुनावी बिगुल - pm narendra modi varanasi visit will give  projects worth over 14 thousand crore kick

अयोध्या की फैजाबाद सीट से लल्लू सिंह और मथुरा से हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को शुक्रिया कहा है. पीएम मोदी ने कहा है कि वो 'तीसरी बार काशी के बहनों और भाइयों की सेवा करने की ओर देख रहे हैं.

बीजेपी ने यूपी में गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, लखनऊ से राजनाथ सिंह, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश में जो अन्य अहम नाम हैं उनमें मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान, एटा से राजवीर सिंह राजू भैया, उन्नाव से साक्षी महाराज, अमेठी से स्मृति ईरानी, इटावा से रामशंकर कठेरिया, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, गोंडा से बृजभूषण शरण सिंह से कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, गोरखपुर से रवि किशन, महाराजगंज से पंकज चौधरी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हैं.

You can share this post!

लोकसभा चुनाव; चुनाव आयोग की एडवाइजरी

दिल्ली में बीजेपी ने पांच में से चार चेहरे बदले 

Leave Comments