Home / दिल्ली

मेधा पाटेकर की सज़ा पर लगी रोक,

दिल्ली की एक अदालत ने नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की नेता मेधा पाटेकर को मिली पांच महीने की साधारण कैद की सजा पर रोक लगा दी है.

 

मेधा पाटेकर की सज़ा पर लगी रोक,

दिल्ली की एक अदालत ने नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की नेता मेधा पाटेकर को मिली पांच महीने की साधारण कैद की सजा पर रोक लगा दी है.

मेधा पाटेकर को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ख़िलाफ़ मानहानि के एक मामले में पांच महीने की सजा सुनाई गई थी. साथ ही उन्हें उपराज्यपाल की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के लिए उन्हें 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया गया था.

मानहानि मामले में मेधा पाटकर की सजा पर रोक, कोर्ट ने एलजी वीके सक्सेना से  मांगा जवाब, अगली सुनवाई 4 सितंबर को - Delhibulletin

ये मामला 23 साल पुराना है. उस समय सक्सेना गुजरात में एक एनजीओ के प्रमुख थे.

पाटेकर की ओर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मैजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने सजा पर रोक लगा दी और वीके सक्सेना के वकील गजेंद्र कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.कोर्ट ने पाटेकर को 25 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड और इतनी ही राशि के मुचलके पर ज़मानत ने दे दी.

 

You can share this post!

राजेंद्र नगर हादसा: लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने माना  हुई है लापरवाही

आईएएस अफ़सर प्रीति सूदन; यूपीएससी की नई चेयरमैन

Leave Comments