Home / दिल्ली

ममता बनर्जी अब दीदी नहीं रहीं,आंटी बन गई ,शुभेंदु 

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर क्रूर रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

ममता बनर्जी अब दीदी नहीं रहीं,आंटी बन गई ,शुभेंदु 

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर क्रूर रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बोलते हुए शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी अब दीदी नहीं, बल्कि आंटी बन गई हैं और उनकी सरकार बुआ-भतीजे की सरकार है.

Sandeshkhali case Suvendu Adhikari said Mamata Banerjee will turn west  Bengal into Bangladesh | JNU में ममता बनर्जी पर बरसे सुवेंदु अधिकारी, कहा- दीदी  अब आंटी बन गईं, बंगाल को बना देंगी

अधिकारी ने कहा, पूरे बंगाल के इलाके में ममता बनर्जी के संरक्षण में ऐसा काम चल रहा है. उन्हें दीदी बोलना छोड़ दीजिए, वह आंटी बन गई हैं. हिंदी में बुआ. बीजेपी विधायक ने कहा, वह दीदी नहीं है. दीदी नाम के साथ ममत्व, एक मानवीय भावना होती है लेकिन ममता बनर्जी की क्रूरता यह है कि मैंने उन्हें नंदीग्राम में हराया तो मेरे खिलाफ 42 मामले दर्ज कर दिए. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि जो सीरिया में हो रहा है, वैसा ही बंगाल में हो रहा है.

 

You can share this post!

जुलाई से देश में लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

केजरीवाल को ईडी का सातवां समन,पेश नहीं होंगे केजरीवाल

Leave Comments