मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया इजराइल के लिए भर्ती किए जा रहे भारतीय श्रमिकों का मुद्दा .
पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इजराइल के लिए भर्ती किए जा रहे भारतीय श्रमिकों का मुद्दा उठाया है.
- Published On :
05-Oct-2024
(Updated On : 05-Oct-2024 11:54 am )
मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया इजराइल के लिए भर्ती किए जा रहे भारतीय श्रमिकों का मुद्दा .
पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इजराइल के लिए भर्ती किए जा रहे भारतीय श्रमिकों के मुद्दों को उठाया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच मोदी सरकार की नेशनल स्किल डेवलपमेंट कोऑपरेशन इजराइल में लगभग 15,000 भारतीय श्रमिकों की भर्ती में जुटी है.
उन्होंने लिखा इससे पहले कई भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में जाने के लिए संदिग्ध एजेंटों ने धोखा दिया था और कई युवाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
उन्होंने कहा यह मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण पैदा हुई बेलगाम बेरोजगारी का नतीजा है.
मल्लिकार्जन खड़गे ने लिखा है, ये तथ्य कि अनस्किल्ड, सेमी स्किल्ड और शिक्षित युवा अपनी जान जोखिम में डालकर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में तथाकथित उच्च वेतन पर काम करने के लिए तैयार हैं. यह बताता है कि नौकरियों पर प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े दावे उनकी विफलताओं को छिपा नहीं सकते.
Next article
एससीओ का एक अच्छा सदस्य बनने के लिए जा रहा हूं.; एस जयशंकर
Leave Comments