Home / दिल्ली

लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख

लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख होंगे. भारत सरकार ने बताया कि वह जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे.

लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख

 

लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी देश के नए सेना प्रमुख होंगे. भारत सरकार ने बताया कि वह जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे.लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं का बेहतर ऑपरेशनल अनुभव है. वर्तमान में वह सेना के वाइस चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टॉफ़ के रूप में काम कर रहे हैं, जनरल मनोज पांडे 30 जून को रिटायर होने वाले हैं.वरिष्ठता के आधार पर द्विवेदी को इस पद के लिए चुना गया है.

Jammu Kashmir Northern Army Commander upendra dwivedi said Situation stable  on northern border but not normal | 'उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर, लेकिन  सामान्य नहीं', बोले सेना के शीर्ष कमांडर ...

पिछले महीने जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल सरकार ने एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. 31 मई को वो रिटायर होने वाले थे और छह दिन पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. ऐसा बहुत कम होता है.रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, सरकार ने वर्तमान में वाइस चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टॉफ़ के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून से अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया है.

You can share this post!

नीट सुप्रीम कोर्ट ने मांगा एनटीए से जवाब, काउंसलिंग पर रोक से इनकार

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को 

Leave Comments