Home / दिल्ली

भाजपा के 150 उम्मीदवारों की सूची,जल्द आने की संभावना 

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 29 फरवरी को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक के बाद पार्टी जल्द ही अपने पहले 150 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है

भाजपा के 150 उम्मीदवारों की सूची,जल्द आने की संभावना 

 

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 29 फरवरी को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक के बाद पार्टी जल्द ही अपने पहले 150 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.टाइम्स ऑफ़ इंडिया एक रिपोर्ट के अनुसार पहली लिस्ट में वाराणसी से पीएम मोदी, गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नागपुर से परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम हो सकता है.


 

सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा, उत्तर पश्चिम दिल्ली  से मनोज तिवारी और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को भी पहली सूची में जगह दी जा सकती है. अख़बार लिखता है कि उम्मीद की जा रही है कि पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती हैं जिन पर उसकी या तो उसकी मजबूत पकड़ है या फिर जहां वो अपनी स्थिति और बेहतर कर सकती है. 150 उम्मीदवारों के नामों का फ़ैसला करने वाली 29 फरवरी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक से पहले शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक हुई थी. 

इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता, साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केरल से बीजेपी के मुख्य नेता शामिल हुए.

You can share this post!

रूसी सेना में हेल्पर  के तौर पर गए भारतीय की युद्ध क्षेत्र में मौत 

मॉड्यूलर ब्रिज सिस्टम,सेना में शामिल  डीआरडीओ का कमाल 

Leave Comments