लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
- Published On :
03-Feb-2024
(Updated On : 03-Feb-2024 02:18 pm )
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका एलान किया है.
उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत के विकास में हमारे दौर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है. उनका सफ़र जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नजरिए से भरी रही है.
Previous article
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे
Next article
इनकम टैक्स का पोर्टल बंद , 3 से ५ फरवरी तक रहेगा पोर्टल बंद
Leave Comments