Home / दिल्ली

कुवैत; आग से मरने वाले भारतीयों के परिजनों को मोदी सरकार देगी दो-दो लाख रुपए 

कुवैत आग में मृतक भारतीयों के परिवारों को पीएम रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया.

कुवैत; आग से मरने वाले भारतीयों के परिजनों को मोदी सरकार देगी दो-दो लाख रुपए 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत के बाद बुधवार रात पूरे मामले पर बैठक की.पीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ताजा हालात का जायजा लिया गया. कुवैत की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से मरने वाले 49 लोगों में 40 भारतीय हैं.समीक्षा बैठक में मरने वाले भारतीयों के परिवारों को पीएम रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया.

कहीं चीख-पुकार, किसी ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग... चश्मदीदों ने बताया कुवैत  हादसे का दर्द - Kuwait fire in india labour camp mangaf eyewitness told  about that scene of the fire

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत की आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी.कुवैत की दक्षिणी अहमद गवर्नेट के मंगफ इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत के निचली मंजिल में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई. इनमें 40 भारतीय थे. इस हादसे में 50 लोग घायल हुए हैं जिनका अलग-अलग पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

You can share this post!

जी-7 समिट में जाएंगे मोदी ; जस्टिन ट्रूडो से होगा सामना 

नीट पर एनटीए का फैसला;1563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स रद्द होंगे

Leave Comments