एनटीए के महानिदेशक को पद से हटाने पर खड़गे का तंज
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए खड़गे ने कहा कि नौकरशाहों का फेरबदल करना भाजपा के ज़रिए बर्बाद की गई शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है.
- Published On :
23-Jun-2024
(Updated On : 24-Jun-2024 11:35 am )
एनटीए के महानिदेशक को पद से हटाने पर खड़गे का तंज
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को हटाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए खड़गे ने कहा कि नौकरशाहों का फेरबदल करना भाजपा के ज़रिए बर्बाद की गई शिक्षा प्रणाली की समस्या का समाधान नहीं है.उन्होंने लिखा, "नीट घोटाले में मोदी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है.

उन्होंने लिखा, "एनटीए को एक स्वायत्त संस्था के रूप में पेश किया गया था, लेकिन वास्तव में इसे भाजपा और आरएसएस के हितों को पूरा करने के लिए बनाया गया है."
"छात्रों को न्याय मिल सके इसलिए मोदी सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी होगी."
उन्होंने लिखा, "अब नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है. पिछले 10 दिनों में 4 परीक्षाएं रद्द या तो स्थगित कर दी गई हैं. पेपर लीक, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और शिक्षा माफ़िया ने हमारी शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ कर ली है. देर से की गई कार्रवाई से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है क्योंकि अनगिनत युवा इससे परेशान हो रहे हैं."
Next article
नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
Leave Comments