खड़गे ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है | चिट्ठी में खड़गे ने यात्रा पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताई है और हस्तक्षेप की मांग की है
- Published On :
24-Jan-2024
(Updated On : 24-Jan-2024 03:33 pm )
खड़गे ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है | चिट्ठी में खड़गे ने यात्रा पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताई है और हस्तक्षेप की मांग की है | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख कर कहा है कि असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को ज़रूरी सुरक्षा नहीं दी जा रही, बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा पर हमले कर रहे हैं और असम पुलिस ऐसा करने वालों को संरक्षण दे रही है.

उन्होंने लिखा- 21 जनवरी को सोनितपुर ज़िले में यात्रा पर हमला किया गया, एसपी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के भाई थे, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम पर हमला किया, इन लोगों ने हमारे महासचिव जयराम रमेश पर भी हमला किया.

“बीजेपी कार्यकर्ताओं ने असम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा पर हमला किया और इस हमले में उन्हें चोट आयी. अगले दिन 22 जनवरी को नगांव ज़िले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के काफिले को रोका असम पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को संरक्षण देती रही.” खड़गे ने गृहमंत्री से मामले में दखल देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.
Previous article
सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर एयर इंडिया पर लगा 1.10 करोड़ का जुर्माना .
Next article
प्रधानमंत्री मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Leave Comments