केजरीवाल के मंत्री का इस्तीफा;भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
- Published On :
11-Apr-2024
(Updated On : 12-Apr-2024 04:20 pm )
केजरीवाल के मंत्री का इस्तीफा;भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद राज कुमार आनंद ने कहा कि कुछ वक्त से वो पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले ने उन्हें आभास कराया कि कहीं पर कुछ गड़बड़ है. राज कुमार ने पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दिया.
उन्होंने कहा, मैंने अरविंद केजरीवाल के साथ ही राजनीति में कदम रखा था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश भी बदलेगा. आज दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए.
Next article
पीएम मोदी ने ली हीटवेव और गर्मी के मसले पर उच्च स्तरीय बैठक
Leave Comments