केजरी का मार्च ;इमोशनल अत्याचार ;शहज़ाद पूनावाला
शहज़ाद पूनावाला ने एएनआई से कहा, ''अरविंद केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार करते हैं, फिर दुराचार करते हैं, फिर दुष्प्रचार करते हैं और अब वो इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं.
- Published On :
19-May-2024
(Updated On : 19-May-2024 11:47 am )
केजरी का मार्च ;इमोशनल अत्याचार ;शहज़ाद पूनावाला
बीजेपी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि वो बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के मामले पर चुप क्यों हैं.आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो अपने साथियों के साथ आज 12 बजे बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शहज़ाद पूनावाला ने एएनआई से कहा, ''अरविंद केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार करते हैं, फिर दुराचार करते हैं, फिर दुष्प्रचार करते हैं और अब वो इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं.
''बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. ऐसे कौन से राज़ हैं जिनके लिए अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार जैसे अपराधी को बचा रहे हैं.शहज़ाद पूनावाला ने कहा, ''केजरीवाल के मौजूदगी में एक राज्यसभा सांसद पर हमला हुआ. उस पर जवाब देने की बजाय अरविंद केजरीवाल मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.'संजय सिंह ने यह बात स्वीकार की कि बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की.
Previous article
योगी का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़;जयराम रमेश
Next article
स्वाति मालीवाल का आरोप- 'सीसीटीवी फ़ुटेज ग़ायब हैं, साज़िश की हद है'
Leave Comments