Home / दिल्ली

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए हुई थी पेशी

20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर है सुनवाई

नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 2 सिंतबर तक बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और के. कविता की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई थी। 20 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई है। आबकारी नीति मामले से जुड़े ईडी के केस में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई के केस में उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पांच अगस्त को इस मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित करार दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित नहीं है और उसने साबित किया है कि केजरीवाल कैसे उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

 

21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुनवाई अदालत ने इस मामले में उन्हें 20 जून को जमानत दे दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। 12 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को धन शोधन मामले में अंतरिम जमानत दे दी थी।

You can share this post!

दिल्ली में 15 अगस्त पर झंडा फहराने का मामला उलझा, आतिशी के नाम पर नहीं मिली अनुमति

कोलकाता डॉक्टर रेप केस: ममता बनर्जी की सरकार अपराध को छुपाना चाहती थी; नित्यानंद राय 

Leave Comments