नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर से हमले की खबर है। आप ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने समर्थकों से यह हमला करवाया। इधर, प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, उसे चोट आई है।
हमले के बाद आप ने एक वीडियो पोस्ट करते एक्स पर लिखा कि हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला! भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि उनके कार्यकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। घटना के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा लेडी हार्डिंग अस्पताल में घायल कार्यकर्ताओं से मिलने भी पहुंचे हैं। प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी थी। दोनों को लेडी हार्डिंग अस्पताल लाया गया है। हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए हैं।
Leave Comments