केजरीवाल की गिरफ़्तारी; अमेरिका, जर्मनी, यूएन की टिप्पणी पर बोले धनखड़
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी का जवाब दिया है.उप राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत को कानून के राज पर किसी से सीख लेने की जरूरत नहीं है. भारत एक अद्वितीय लोकतंत्र है.
एक कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा, भारत में लोकतंत्र एक मजबूत न्याय व्यवस्था के साथ मौजूद है. कोई भी व्यक्ति या समूह इसमें छेड़छाड़ नहीं कर सकता है. भारत को कानून के राज पर सीख लेने की जरूरत नहीं है.धनखड़ ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी की ओर इशारा करते हुए कहा, भ्रष्टाचार से अब मौका, रोज़गार और कांट्रेक्ट नहीं मिलते. अब भ्रष्टाचार का रास्ता सीधा जेल में जाकर खत्म होता है.
Leave Comments