Home / दिल्ली

जनता की अदालत में बोले केजरीवाल-डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी

केजरीवाल ने कहा-हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हो रहा है डबल इंजन सरकार का अंत

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इस रविवार भी जनता की अदालत में अपने ईमानदारी का प्रमाण लेने पहुंचे। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारों का अंत होने वाला है।

कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली की जनता का प्यार, समर्थन और विश्वास ही मेरी ईमानदारी का प्रमाण बनेगा। मैंने कभी भी अपने परिवार वालों को टिकट नहीं दिया है। मैंने कभी अपने बेटे को टिकट नहीं दी। एक बार फिर से जेल की बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी इंसुलिन की इंजेक्शन बंद कर दी गई, जिससे मेरी किडनी खराब हो सकती थी। केजरीवाल ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव आने वाले हैं। ये कहेंगे डबल इंजन सरकार बना दो, तब इनसे पूछना कि क्या हरियाणा में आपकी डबल इंजन सरकार आई? केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में 10 साल से इनकी सरकार थी, अब लोग घुसने नहीं दे रहे। मणिपुर में 7 साल से डबल इंजन की सरकार है और वहां की आग ठंडी नहीं हो रही।

You can share this post!

एससीओ का एक अच्छा सदस्य बनने के लिए जा रहा हूं.; एस जयशंकर

दिल्ली ; सोनम वांगचुक को नहीं मिली  जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति 

Leave Comments