Home / दिल्ली

दिल्ली में चुनाव की घोषणा होते ही केजरीवाल ने कहा-काम और गाली-गलौज की राजनीति के बीच है यह चुनाव

केजीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा-जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं

नई दिल्ली। दिल्ली में आज चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा होने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम जरूर जीतेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। केजीरवाल ने कहा कि ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम जरूर जीतेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। गजेट नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा। 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी।

You can share this post!

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आरोप- केंद्र सरकार ने रद्द किया सीएम आवास का अलॉटमेंट

अफजल गुरु पर सवाल और 'विक्टिम कार्ड' का आरोप: रमेश बिधूड़ी का आतिशी पर तीखा हमला

Leave Comments