Home / दिल्ली

अरविंद केजरीवाल का दावा, चुनाव बाद भाजपा ने बनाया है दिल्ली की झुग्गियां तोड़ने का प्लान

शनिवार को झुग्गी बस्ती सम्मेलन में अमित शाह ने किया था केजरीवाल पर वार

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी बस्ती सम्मेलन किया था। अब आम आदमी पार्टी के सयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसी मामले में पलटवार किया है। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी वालों को लेकर झूठ बोला था। चुनाव के बाद भाजपा ने झुग्गियों को तोड़ने का प्लान बनाया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाए थे कि अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है। उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे चुन-चुन कर गाली दी थी। मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं। पूरी दुनिया जानती है की बीजेपी वाले किसके लिए काम करते हैं। इनको आपकी जमीन चाहिए और यह बिल्डरों को आपकी जमीन देना चाहते हैं। बीजेपी वाले चुनाव के समय झुग्गियों में जा रहे हैं। चुनाव समाप्त होते ही वो उनकी जमीन ले लेंगे।

एक हजार साल में झुग्गीवासियों को देंगे मकान

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 11 साल में 4700 मकान बनाए हैं। इस रफ्तार से 4 लाख झुग्गी को मकान बनाने में 1 हजार साल लग जाएंगे। ये अगले 5 साल में एक-एक झुग्गी दिल्ली में तोड़ देंगे। लोगों को सड़क पर ले आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने जिस तरह से झुग्गी वालों को गुमराह करने की कोशिश की, उसको साफ करने आज मैं यहां आया हूं। अमित शाह कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान, पर मकान किसके लिए। इनके दोस्त के मकान या बिल्डरों के मकान।

You can share this post!

जाट आरक्षण पर गरमाई राजनीति: केजरीवाल की मांग और संदीप दीक्षित के सवाल

चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने किया क्राउड फंडिंग अभियान का आगाज

Leave Comments