सीएए पर केजरीवाल - बीजेपी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि 'इस क़ानून के ज़रिए बीजेपी विदेशों से आए इन लोगों को वहां बसाएगी, जहां उसका वोट बैंक कम है और इससे आने वाले समय में बहुत फ़ायदा होगा.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, '10 साल में कुछ अच्छा काम बीजेपी वाले कर लेते तो ये नहीं करना पड़ता. बेरोजगारी चरम पर है. बीजेपी की सरकार से हमारे बच्चों को घर-नौकरी नहीं दिया नहीं जा रहा है और पाकिस्तान के लोगों को यहां घर देंगे. बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है? आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, 'ये पूरा खेल चुनाव को लेकर है. इन लोगों को यहां बसा कर बीजेपी वाले अपना वोट बैंक तैयार कर रहे हैं. जहां जहां बीजेपी का वोट बैंक कम है, वहां इन्हें बसाया जाएगा. पिछले 10 सालों में बहुत उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए. अगर चाहिए तो इनको लेकर वापस आओ, तााकी रोजगार बढ़े. ये देश के लिए बड़ा खतरनाक फैसला है.'
Leave Comments