Home / दिल्ली

मेडिकल जमानत के लिए केजरीवाल ले रहे  हाई शुगर लेवल वाली चीजें;ईडी 

केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज होने के बावजूद मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए हर दिन आम और मिठाई जैसी मीठी और चीनी वाली चीज़ें खा रहे हैं

मेडिकल जमानत के लिए केजरीवाल ले रहे  हाई शुगर लेवल वाली चीजें;ईडी 

 

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज होने के बावजूद मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए हर दिन आम और मिठाई जैसी मीठी और चीनी वाली चीज़ें खा रहे हैं.ईडी के वकील ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि केजरीवाल रोज़ाना आम और मिठाई खा रहे हैं तो डायबिटीज के मरीजों के लिए सही नहीं है. हमने उनका डाइट चार्ट कोर्ट के सामने रखा है.

ED ने कोर्ट में किया बड़ा दावा, 'अरविंद केजरीवाल जानबूझकर खा रहे मीठा' -  India TV Hindi

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह दावा सीबीआई और ईडी की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में किया, जज ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को केजरीवाल के डाइट चार्ट सहित इस मामले में एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. केजरीवाल ने शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने नियमित डॉक्टर से कंसल्ट करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है.

You can share this post!

पतंजलि विज्ञापन मामला;23 अप्रैल तक टली सुनवाई

अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता ;खड़गे 

Leave Comments