Home / दिल्ली

केजरीवाल ने की वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग,ईडी का विरोध 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने अपने वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग की थी

केजरीवाल ने की वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग,ईडी का विरोध 


 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने अपने वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग की थी. ईडी ने कहा कि अगर किसी ने जेल से सरकार चलाने का विकल्प चुना है तो इसे अपवाद नहीं माना जाना चाहिए और ऐसे में कोई विशेषाधिकार भी नहीं दिया जाना चाहिए.

केजरीवाल ने वकीलों से एक हफ्ते में पांच बार मुलाकात का मांगा समय - Dainik  Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है, जिसे 9 अप्रैल को सुनाया जाएगा.

 द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अपने वकील के ज़रिए केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि उनके खिलाफ 35 से 40 मामले चल रहे हैं, ऐसे में किसी व्यक्ति को समझने और दिशा निर्देश देने के लिए हफ्ते में एक घंटा काफी नहीं है. अखबार के मुताबिक केजरीवाल की बात को कोर्ट में रखते हुए उनके वकील ने कहा, यह सबसे बुनियादी अधिकार है, जो मैं अपने वकील से मिलने के लिए मांग रहा हूं..

You can share this post!

आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट

भीमा कोरेगांव केस: छह साल बाद शोमा सेन को जमानत

Leave Comments