के कविता ने शरत रेड्डी को दी थी धमकी
दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को लेकर सीबीआई ने कोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है.
- Published On :
13-Apr-2024
(Updated On : 16-Apr-2024 11:33 am )
के कविता ने शरत रेड्डी को दी थी धमकी
दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को लेकर सीबीआई ने कोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई ने कविता की हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट को बताया कि कविता ने कथित तौर पर अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत चंद्र रेड्डी को दिल्ली में पांच रिटेल जोन के बदले में आम आदमी पार्टी (आप) को 25 करोड़ रुपये देने के लिए धमकाया था. कोर्ट ने कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेजा है.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने शरत रेड्डी से कहा था कि अगर वह दिल्ली में AAP को पैसा नहीं देता है, तो तेलंगाना और राजधानी में उसके कारोबार को नुकसान पहुंच सकता है. दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शरत चंद्र रेड्डी अब सरकारी गवाह है. इस केस की जांच का जिम्मा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास है.
Next article
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी
Leave Comments