जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं
- Published On :
12-Nov-2024
(Updated On : 12-Nov-2024 10:30 am )
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

जस्टिस संजीव खन्ना को 24 अक्तूबर को ही भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया था. उन्होंने अपना करियर 1983 में शुरू किया था. सुप्रीम कोर्ट से पहले वो दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट समेत कई अदालतों में प्रैक्टिस कर चुके हैं.रविवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म किया था. वे दो साल से भी लंबे समय तक इस पद पर थे.
Next article
दिल्ली; कई इलाकों में हवा खतरनाक स्तर पर,
Leave Comments