Home / दिल्ली

जेएनयू छात्रसंघ चुनावः लेफ्ट का दबदबा बरकरार, 

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर वामपंथी छात्र संगठनों ने जीत हासिल की है

जेएनयू छात्रसंघ चुनावः लेफ्ट का दबदबा बरकरार, 

 

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर वामपंथी छात्र संगठनों ने जीत हासिल की है. इस बार भी यह चुनाव वामपंथी संगठनों ने मिलकर लड़ा था. जेएनयू की इलेक्शन कमेटी के चेयरपर्सन शैलेन्द्र कुमार के मुताबिक  छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर धनंजय, उपाध्यक्ष पद पर अविजीत घोष, महासचिव पद पर प्रियांशी आर्या और संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद साजिद को जीत मिली है.

jnu student union election results update abvp vs left jnusu polls 2024 - छात्रसंघ  चुनाव में ABVP को झटका! चारों सीटों पर आगे लेफ्ट | Jansatta

अध्यक्ष पद पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के धनंजय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उमेश चंद्र अजमीरा को हराया है. धनंजय को 2598 और उमेश चंद्र अजमीरा को 1676 वोट मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के अविजीत घोष चुने गए हैं. उन्हें 2409 वोट मिले हैं, जबकि एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1482 वोट मिले हैं.

 

 

You can share this post!

वरुण गांधी को नहीं मिला  टिकट

आतिशी ने  लॉन्च किया डीपी कैंपेन

Leave Comments