Home / दिल्ली

जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया;गौरव भाटिया

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है.

जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया;गौरव भाटिया

 

अरविंद केजरीवाल के जमानत मिलने पर. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा  सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अन्य अभियुक्तों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी.

उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है. ये जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है.

jail wala cm ab bail wala cm ho gaya hai bjp leader gaurav bhatia reaction  on arvind kejriwal bail order जेल वाला CM अब बेल वाला CM हो गया है,  केजरीवाल को

गौरव भाटिया ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा, जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है. इस आदेश के आने के बाद अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें.

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, जमानत मिली है, रिहाई नहीं मिली है. सशर्त जमानत मिली है, वह दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो मुक्त हो जाते.

You can share this post!

तिहाड़ से बाहर निकले केजरीवाल, कहा-देश को बांटने वालों के खिलाफ लड़ता रहूंगा, अब सौ गुना बढ़ा हौसला

किसानों के हित  में महत्वपूर्ण  निर्णय 

Leave Comments