जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया;गौरव भाटिया
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है.
- Published On :
14-Sep-2024
(Updated On : 14-Sep-2024 10:42 am )
जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया;गौरव भाटिया
अरविंद केजरीवाल के जमानत मिलने पर. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अन्य अभियुक्तों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी.
उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है. ये जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है.

गौरव भाटिया ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा, जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है. इस आदेश के आने के बाद अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें.
बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, जमानत मिली है, रिहाई नहीं मिली है. सशर्त जमानत मिली है, वह दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो मुक्त हो जाते.
Previous article
तिहाड़ से बाहर निकले केजरीवाल, कहा-देश को बांटने वालों के खिलाफ लड़ता रहूंगा, अब सौ गुना बढ़ा हौसला
Next article
किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय
Leave Comments