व्यवस्था पर आंख मूंदकर शक करना गलत; वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ईवीएम के वोटों की वीवीपैट पर्चियों से 100 फीसदी मिलान संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया
- Published On :
26-Apr-2024
(Updated On : 27-Apr-2024 05:19 pm )
व्यवस्था पर आंख मूंदकर शक करना गलत; वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ईवीएम के वोटों की वीवीपैट पर्चियों से 100 फीसदी मिलान संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि किसी भी प्रणाली पर आंख मूंदकर संदेह करना किसी भी व्यवस्था के प्रति शक पैदा कर सकता है। पीठ ने कहा कि 'संतुलित परिपेक्ष महत्वपूर्ण है। आंख मूंदकर किसी भी व्यवस्था पर संदेह करना उस व्यवस्था के प्रति शक पैदा कर सकता है।

सार्थक आलोचना करने की जरूरत है फिर चाहे वो न्यायपालिका हो या फिर विधायिका। लोकतंत्र, सभी स्तंभों के बीच सद्भाव और विश्वास कायम रखने के बारे में है। विश्वास और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम अपने लोकतंत्र की आवाज को मजबूत कर सकते हैं।' सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम संबंधी याचिकाओं को खारिज करने के साथ ही चुनाव आयोग के लिए भी दो निर्देश जारी किए हैं।
Previous article
सुप्रीम कोर्ट; सख़्ती के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अख़बारों में छपवाए माफीनामे
Next article
बैलेट पेपर वाला पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा.: पीएम मोदी
Leave Comments