Home / दिल्ली

व्यवस्था पर आंख मूंदकर शक करना गलत; वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट  का आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ईवीएम के वोटों की वीवीपैट पर्चियों से 100 फीसदी मिलान संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया

व्यवस्था पर आंख मूंदकर शक करना गलत; वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट  का आदेश 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ईवीएम के वोटों की वीवीपैट पर्चियों से 100 फीसदी मिलान संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि किसी भी प्रणाली पर आंख मूंदकर संदेह करना किसी भी व्यवस्था के प्रति शक पैदा कर सकता है।  पीठ ने कहा कि 'संतुलित परिपेक्ष महत्वपूर्ण है। आंख मूंदकर किसी भी व्यवस्था पर संदेह करना उस व्यवस्था के प्रति शक पैदा कर सकता है। 

Supreme Court On Vvpat Verification Of Evm Says Blindly Doubting System  Create Scepticism - Amar Ujala Hindi News Live - Supreme Court:'व्यवस्था पर  आंख मूंदकर शक करना गलत', वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट

सार्थक आलोचना करने की जरूरत है फिर चाहे वो न्यायपालिका हो या फिर विधायिका। लोकतंत्र, सभी स्तंभों के बीच सद्भाव और विश्वास कायम रखने के बारे में है। विश्वास और सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर हम अपने लोकतंत्र की आवाज को मजबूत कर सकते हैं।' सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम संबंधी याचिकाओं को खारिज करने के साथ ही चुनाव आयोग के लिए भी दो निर्देश जारी किए हैं। 

You can share this post!

सुप्रीम कोर्ट; सख़्ती के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अख़बारों में छपवाए माफीनामे

बैलेट पेपर वाला पुराना दौर वापस लौटकर नहीं आएगा.: पीएम मोदी 

Leave Comments