Home / दिल्ली

आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की कमान 

महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है

आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की कमान 

महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है.एनआईए ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने दिनकर गुप्ता का स्थान लिया है, जो  रिटायर हो गए.

IPS Sadanand Vasant Date: IPS सदानंद वसंत दाते बनें NIA के डीजी, अखबार बांट  की पढ़ाई, दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित... | IPS Sadanand Vasant  Date: IPS Sadanand Vasant ...

एनआईए में आने से पहले दाते महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते यानी एटीएस के प्रमुख थे.26 मार्च को आए आदेश के अनुसार, दाते की इस पद पर नियुक्ति 31 दिसंबर, 2026 को उनके रिटायर होने तक रहेगी.सदानंद दाते 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 के हमले से निपटने वाले पुलिसकर्मियों में शामिल रहे हैं.

You can share this post!

बीजेपी की आठवीं सूची की अमरिंदर की पत्नी का नाम

नितिन गडकरी ने बताया 400 सीट का फार्मूला 

Leave Comments