आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की कमान
महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है
- Published On :
01-Apr-2024
(Updated On : 03-Apr-2024 02:48 pm )
आईपीएस सदानंद दाते ने संभाली एनआईए की कमान
महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है.एनआईए ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने दिनकर गुप्ता का स्थान लिया है, जो रिटायर हो गए.
एनआईए में आने से पहले दाते महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते यानी एटीएस के प्रमुख थे.26 मार्च को आए आदेश के अनुसार, दाते की इस पद पर नियुक्ति 31 दिसंबर, 2026 को उनके रिटायर होने तक रहेगी.सदानंद दाते 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 के हमले से निपटने वाले पुलिसकर्मियों में शामिल रहे हैं.
Next article
नितिन गडकरी ने बताया 400 सीट का फार्मूला
Leave Comments