Home / दिल्ली

आईफोन और आईपैड नहीं सुरक्षित,हो सकता है  डाटा लीक , केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश

आईफोन, आईपैड और एपल कंपनी के टेक प्रोडक्ट भी सुरक्षित नहीं हैं | इनसे भी जानकारी लीक हो सकती है

आईफोन और आईपैड नहीं सुरक्षित,हो सकता है  डाटा लीक , केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश

 आईफोन, आईपैड और एपल कंपनी के टेक प्रोडक्ट भी सुरक्षित नहीं हैं | इनसे भी   जानकारी लीक हो सकती है। इनका सही उपयोग न करने पर स्पूफिंग का  भी शिकार हो सकते हैं। केंद्र सरकार की सुरक्षा सलाहकार भारतीय कंप्यूटर आपात प्रक्रिया टीम  ने एपल के उत्पादों ने कई खामियां पकड़ी हैं।

iPad और iPhone यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी; न  करें नजरअंदाज - Government high risk warning for iPhone and iPad users

इसे लेकर केंद्र सरकार ने यूजर्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि एपल प्रोडक्ट पर सामने आईं कमजोरियों के जरिये कोई भी साइबर हमलावर संवेदनशील जानकारी तक पहुंच सकता है। इसके अलावा सिस्टम को निष्क्रिय करके स्पूफिंग हमले कर सकता है। एडवाइजरी के मुताबिक यह कमजोरियां हाई रिस्क वाली हो सकती हैं। हालांकि एप्पल ने पिछले दिनों नए सुरक्षा अपडेट जारी किए थे। जो कि उसकी वेबसाइट पर हैं। केंद्र सरकार की टीम ने भी वेबसाइट के जरिये सॉफ्टवेयर अपडेट करने की बात कही है।

You can share this post!

नीट यूजी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को दिया नोटिस, कहा-मौत के चैंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर...

Leave Comments