दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था यूएस कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग को लेकर हमारे विचार सब जानते हैं. ये राजनीतिक एजेंडे वाला एक पक्षपाती संगठन है.
उन्होंने कहा, ये संगठन तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना और भारत को लेकर नैरेटिव पेश करना जारी रखे हुए है. हम इस रिपोर्ट को खारिज करते हैं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम यूएससीआईआरएफ से आग्रह करते हैं कि वह इस एजेंडे से दूर रहे. यूएससीआईआरएफ को सलाह है कि वह अमेरिका में मानवाधिकार के मुद्दों को संबोधित कर अपने समय का उपयोगी ढंग से इस्तेमाल करे.
अपनी 2024 की सालाना रिपोर्ट में यूएससीआईआरएफ ने अमेरिकी विदेश विभाग से सिफारिश की है कि भारत को विशेष चिंता वाले देशों के रूप में नामित किया जाए.
रिपोर्ट में भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें भारत ने खारिज किया है.
Leave Comments