Home / दिल्ली

रूसी सेना में हेल्पर  के तौर पर गए भारतीय की युद्ध क्षेत्र में मौत 

रूस और यूक्रेन की सीमा से सटे दोनेत्स्क इलाके में 21 फरवरी को हुए एक हमले में 23 साल के एक भारतीय युवक की मौत हो गई

रूसी सेना में हेल्पर  के तौर पर गए भारतीय की युद्ध क्षेत्र में मौत 

रूस और यूक्रेन की सीमा से सटे दोनेत्स्क इलाके में 21 फरवरी को हुए एक हमले में 23 साल के एक भारतीय युवक की मौत हो गई. हमले से बच कर भागे एक अन्य भारतीय नागरिक ने अखबार द हिंदू को इसकी पुष्टि की है. अख़बार  लिखता है कि मिसाइल दागने की प्रैक्टिस के दौरान मिसाइल से 23 साल के एक भारतीय की मौत हो गई है. ये व्यक्ति गुजरात से थे.उस व्यक्ति ने बताया कि गुजरात के इस युवक को रूसी सेना में बतौर सिक्योरिटी हेल्पर रखा गया था. अख़बार लिखता है कि मृत युवक की पहचान हेमिल पिता अश्विन भाई  के तौर पर की गई है जो गुजरात के सूरत जिले से हैं. हेमिल दिसंबर 2023 में रूस गए थे जहां वो रूसी सेना के लिए काम करने लगे.

नौकरी का लालच दे रूस ले जाए गए भारतीय युवा, यूक्रेन से युद्ध को किया जा रहा  मजबूर! चौंका देगी यह खबर - hyderabad uttar pradesh jammu kashmir gujarat  karnataka telangana youths

बीते दिनों उनके पिता के एजेंट ने उन्हें वापस लाने के लिए भारतीय दूतावास की मदद मांगी थी. रूसी सेना के साथ करार कर चुके कई और भारतीय नागरिकों ने भी हाल के दिनों में भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई थी. अख़बार लिखता है कि भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अब तक उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है. हेमिल के पिता ने द हिंदू को बताया कि 20 फरवरी को हेमिल से उनकी बात हुई थी, हालांकि उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी.

You can share this post!

केजरीवाल को ईडी का सातवां समन,पेश नहीं होंगे केजरीवाल

भाजपा के 150 उम्मीदवारों की सूची,जल्द आने की संभावना 

Leave Comments