भारत अवैध आप्रवासन के खिलाफ, नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा: विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को सप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान अवैध आप्रवासन पर कड़ा रुख़ व्यक्त किया।
- Published On :
25-Jan-2025
(Updated On : 25-Jan-2025 11:17 am )
भारत अवैध आप्रवासन के खिलाफ, नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा: विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को सप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान अवैध आप्रवासन पर कड़ा रुख़ व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम अवैध आप्रवासन के खिलाफ हैं, खासकर क्योंकि यह संगठित अपराध के कई रूपों से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भारतीय नागरिक विदेश में बिना उचित दस्तावेज़ों के रह रहा है या अपने प्रवास की सीमा पार कर चुका है, तो भारत उन्हें वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हम उनके दस्तावेज़ साझा किए जाने पर उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे भारतीय हैं। इसके बाद हम उन्हें भारत वापस लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।"
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका में अवैध आप्रवासन को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है
Previous article
वक़्फ विधेयक पर हंगामा: विपक्षी सांसद निलंबित, बैठक में 'इमरजेंसी जैसे हालात' का आरोप
Next article
अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा-मैंने इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा
Leave Comments