पीएम मोदी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, तो दूसरे प्रधानमंत्री कराएंगे ;राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही
- Published On :
25-Aug-2024
(Updated On : 25-Aug-2024 11:04 am )
पीएम मोदी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, तो दूसरे प्रधानमंत्री कराएंगे ;राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही राहुल ने कहा, जातिगत जनगणना से आबादी पता चलेगी. वो बहुत जरूरी है. क्योंकि भागीदारी से पहले आबादी पता करना जरूरी है.यह पता करना जरूरी है कि भारत में धन किस तरह से बांटा जा रहा है. ओबीसी और दलितों के पास कितना धन है यह पता करना जरूरी है.
राहुल ने कहा यह पता करना भी जरूरी है कि भारत की अलग-अलग संस्थाओं जैसे कि अफसरशाही, ज्यूडीशियरी और मीडिया में इस तबके के कितने लोग हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि जातिगत जनगणना को रोका जा सकता है तो मैं यह बता दूं कि यह होकर ही रहेगा. इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक सर्वे ही होकर रहेगा.
उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे तो फिर दूसरे प्रधानमंत्री यह कराएंगे.
Next article
यूपीएस ऐतिहासिक कदम है;जीतनराम मांझी
Leave Comments