Home / दिल्ली

पीएम मोदी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, तो दूसरे प्रधानमंत्री कराएंगे ;राहुल गांधी 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही

पीएम मोदी जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे, तो दूसरे प्रधानमंत्री कराएंगे ;राहुल गांधी 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही राहुल ने कहा, जातिगत जनगणना से आबादी पता चलेगी. वो बहुत जरूरी है. क्योंकि भागीदारी से पहले आबादी पता करना जरूरी है.यह पता करना जरूरी है कि भारत में धन किस तरह से बांटा जा रहा है. ओबीसी और दलितों के पास कितना धन है यह पता करना जरूरी है.

जातिगत जनगणना के 150 साल... सत्ता में रहते कांग्रेस-बीजेपी ने बनाई दूरी,  विपक्ष में रहते खेला दांव, समझें पूरा गेमप्लान - caste census politics  congress bjp ...

राहुल ने कहा यह पता करना भी जरूरी है कि भारत की अलग-अलग संस्थाओं जैसे कि अफसरशाही, ज्यूडीशियरी और मीडिया में इस तबके के कितने लोग हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि जातिगत जनगणना को रोका जा सकता है तो मैं यह बता दूं कि यह होकर ही रहेगा. इसके साथ ही सामाजिक और आर्थिक सर्वे ही होकर रहेगा.

उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे तो फिर दूसरे प्रधानमंत्री यह कराएंगे.

You can share this post!

नई पेंशन योजना यूपीएस को केंद्रीय कैबिनेट से  मंजूरी 

यूपीएस ऐतिहासिक कदम है;जीतनराम मांझी 

Leave Comments