Home / दिल्ली

मैंने उत्तराखंड टनल से 41 मजदूरों को बचाया, प्रशासन ने मेरा घर तोड़ दिया;हसन 

वकील हसन के मुताबिक कुछ महीनों पहले जब हम लोगों ने मिलकर टनल से मजदूरों को निकाला था तो पूरे देश ने हमें हीरो बनाया और आज मेरे साथ ये सलूक हुआ.

मैंने उत्तराखंड टनल से 41 मजदूरों को बचाया, प्रशासन ने मेरा घर तोड़ दिया;हसन 

पिछले साल नवंबर में उत्तरकाशी में एक टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लेने वाले रेट माइनर वकील हसन के दिल्ली के खजूरी खास इलाके में स्थित घर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बुलडोज़र चला दिया है.डीडीए के मुताबिक ये घर जिस ज़मीन पर बना था वो सरकारी जमीन थी, लेकिन वकील हसन का दावा है कि उन्हें इस कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं मिला था.

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की बचाई थी जान, अब डीडीए ने रैटमाइनर के घर  पर चलाया बुल्डोजर - India TV Hindi

वकील हसन के मुताबिक, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर पुलिस उन्हें थाने में भी ले गई और घंटों बिठाया.वक़ील हसन ने कहा कि उनके पूरे परिवार ने रात फुटपाथ पर बैठकर गुज़ारी और पड़ोसियों ने उन्हें खाना दिया.वे कहते हैं, जब घर तोड़ा जा रहा था तो मेरी पत्नी घर पर नहीं थी. मेरे बच्चे बस मौजूद थे. वकील हसन के मुताबिक कुछ महीनों पहले जब हम लोगों ने मिलकर टनल से मजदूरों को निकाला था तो पूरे देश ने हमें हीरो बनाया और आज मेरे साथ ये सलूक हुआ.वे दावा करते हैं कि जब तक उनके साथ इंसाफ नहीं होगा वे अनशन पर बैठेंगे.

 

 

You can share this post!

रैट माइनर वकील हसन का घर तोड़े जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी

खड़गे और जयराम रमेश को नितिन गडकरी का कानूनी नोटिस

Leave Comments