Home / दिल्ली

सेबी चीफ के ख़िलाफ़ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ; कांग्रेस हमलावर 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस में उन्हीं ऑफशोर फंड्स में निवेश किया जिनमें गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी और उनके सहयोगी ने निवेश किया था.

सेबी चीफ के ख़िलाफ़ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ; कांग्रेस हमलावर 

 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने  जारी किए गए बयान में कहा  है कि हिंडनबर्ग के नए खुलासे से यह मालूम चला है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस आधारित उन्हीं ऑफशोर फंड्स में निवेश किया था जिनमें गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी और उनके सहयोगी चांग चुंग-लिंग, नास्सर अली और शाहबान अली ने निवेश किया था.

adani: Adani-Hindenburg row: SEBI's inability to reach final conclusion  'deeply worrying', says Congress - The Economic Times

बयान में कहा गया है कि यह फंड्स बिजली उपकरणों के ओवर इनवॉसिंग से अर्जित किए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इन फंड्स का प्रयोग सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए अदानी समुह की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया गया था.

 इससे 2022 में मधाबी पुरी बुच के सेबी के चेयरपर्सन बनने के बाद उनसे की गई अदानी की मुलाकातों पर सवाल खड़े होते हैं. आपको याद दिलाना चाहेंगे कि उस वक्त सेबी अदानी के लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा था.

बयान में कहा गया है कि सच्चाई तो यह है कि देश के सर्वोच्च अधिकारियों की मिलीभगत का पता अदानी मेगा स्कैम की पूरी जांच के लिए जेपीसी का गठन करके ही लगाया जा सकता है.

 

You can share this post!

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का  निधन

 हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बने संसदीय समिति ;पवन खेड़ा 

Leave Comments