गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस;संजय सिंह की याचिका खारिज
शराब नीति मामले में जमानत पर रिहा राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में राहत नहीं मिली है
- Published On :
09-Apr-2024
(Updated On : 10-Apr-2024 04:47 pm )
गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस;संजय सिंह की याचिका खारिज
शराब नीति मामले में जमानत पर रिहा आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में राहत नहीं मिली है. संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत में चल रहे अपने खिलाफ मानहानि के मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री को लेकर संजय ने गुजरात की एक यूनिवर्सिटी पर टिप्पणी की थी.

इसके साथ ही गुजरात हाईकोर्ट ने संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निचली अदालत से जारी समन रद्द करने से पहले ही मना कर दिया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात यूनिवर्सिटी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी. यूनिवर्सिटी ने इसे लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद निचली अदालत की तरफ से पेशी को लेकर आप सांसद को समन भेजा जा रहा था.
Next article
दिल्ली हाई कोर्ट;अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज
Leave Comments