Home / दिल्ली

भारत सरकार 25 जून को मनाएगी 'संविधान हत्या दिवस'

भारत सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है

भारत सरकार 25 जून को मनाएगी 'संविधान हत्या दिवस'

भारत सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर गजट पत्र जारी करते हुए लिखा, 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था.लाखों लोगों को बिना किसी वज़ह के जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज़ को दबा दिया गया. भारत सरकार ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है.

उन्होंने लिखा, यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण कराएगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था.उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया.अमित शाह ने लिखा, संविधान हत्या दिवस हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए.

 

You can share this post!

राहुल गांधी ने की स्मृति इरानी के बारे में अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं करने की अपील

सोनीपत में कथित मुठभेड़ में तीन की मौत;दिल्ली पुलिस 

Leave Comments