Home / दिल्ली

जाति के बयान  पर गिरिराज सिंह ने किया अनुराग का  बचाव राहुल की पूंछी  जाति 

अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका बचाव किया है और राहुल गांधी को घेरा है.

जाति के बयान  पर गिरिराज सिंह ने किया अनुराग का  बचाव राहुल की पूंछी  जाति 

संसद में अनुराग ठाकुर के  जाति को लेकर दिए गए बयान के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. संसद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा था.अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका बचाव किया है और राहुल गांधी को घेरा है.गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस संसद को चलने नहीं देना चाहती है, अनुराग ठाकुर ने कोई ग़लत सवाल नहीं पूछा है.

Begusarai Lok Sabha Results 2024 Winner Counting trend lead Giriraj Singh  NDA Awadhesh Rai INDIA - Begusarai Results 2024: गिरिराज सिंह की बड़ी जीत,  अवधेश राय को चटाई धूल, बिहार न्यूज

उन्होंने कहा कि अगर मुझसे कोई ये पूछे कि तुम्हारी जाति क्या है तो मैं अपनी जाति भी बताऊंगा और धर्म भी बताऊंगा.

उन्होंने कहा कि 'मैं भी पूछता हूं राहुल जी आपकी जाति क्या और आपका धर्म क्या है.'

उन्होंने कहा कि जब रोहिंग्या पर विषय उठेगा तब राहुल गांधी नहीं बोलेंगे, जब बंगाल में मुसलमानों पर सवाल उठेगा तब वह नहीं बोलेंगे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत में हिंदुओं को तबाह करना चाहते हैं वह सनातन को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'मां बेटे का मक़सद यही है.'

 

You can share this post!

यूपीएससी ने रद्द की सिविल सेवा के लिए पूजा खेडकर की उम्मीदवारी

साधना सक्सेना नायर बनीं आर्मी की मेडिकल सेवा की डायरेक्टर जनरल

Leave Comments