सड़क हादसों पर गडकरी का बड़ा बयान: इंजीनियरों को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए इसके लिए इंजीनियरों को दोषी ठहराया।
- Published On :
07-Mar-2025
(Updated On : 07-Mar-2025 11:41 am )
सड़क हादसों पर गडकरी का बड़ा बयान: इंजीनियरों को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए इसके लिए इंजीनियरों को दोषी ठहराया।उन्होंने कहा, भारत में सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। हर साल 4.8 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 1.8 लाख लोगों की जान चली जाती है – यह दुनिया में सबसे ज्यादा हो सकता है।

गडकरी के मुताबिक, इन दुर्घटनाओं में मारे जाने वालों में 66.4% लोग 18 से 45 साल की उम्र के होते हैं, जिससे देश की जीडीपी को 3% तक का नुकसान होता है।
मंत्री ने सीधे तौर पर सिविल इंजीनियरों पर उंगली उठाते हुए कहा, "मैं सभी को दोषी नहीं ठहराता, लेकिन 10 साल के अनुभव के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सबसे बड़ी गलती उन्हीं की है, जो डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करते हैं, जिसमें हजारों गलतियां होती हैं।
गडकरी के इस बयान के बाद सड़क निर्माण और इंजीनियरिंग की गुणवत्ता को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।
Previous article
दिल्ली ;द्वारका के पार्क में एंट्री फीस पर बवाल, AAP ने भाजपा को घेरा
Next article
आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी, कहा-उम्मीद है 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आएंगे
Leave Comments