राहुल गांधी के भाषण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब
राहुल गांधी के भाषण के बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ये नेता प्रतिपक्ष हैं, जो भाईचारे की बात करते हुए हिंदुओं पर हमला करते हैं.
- Published On :
02-Jul-2024
(Updated On : 03-Jul-2024 10:47 am )
राहुल गांधी के भाषण पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब
राहुल गांधी के भाषण के बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ये नेता प्रतिपक्ष हैं, जो भाईचारे की बात करते हुए हिंदुओं पर हमला करते हैं. जो भारतीय सेना के कल्याण को लेकर लिए चिंता व्यक्त करते हुए उनकी बहादुरी का अपमान करते हैं. जो संविधान के सम्मान का ज्ञान देते हैं और ख़ुद कैबिनेट के फ़ैसले को फाड़ देते है. कांग्रेस की राजनीति में आपका स्वागत है.

राहुल गांधी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे.
सदन में राहुल गांधी ने लगभग डेढ़ घंटे के भाषण में बीजेपी और उसकी राजनीति को निशाने पर लिया था.कहा था जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे नफ़रत,हिंसा और झूठ फैलाते हैं.
Previous article
मानहानि मामले में मेधा पाटकर को 5 महीने की सजा, कोर्ट ने लगाया 10 लाख रुपए का जुर्माना
Next article
राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी
Leave Comments