Home / दिल्ली

लद्दाख में पांच  नए जिले  बनेंगे;अमित शाह ने की घोषणा 

केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाने की घोषणा की है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

लद्दाख में पांच  नए जिले  बनेंगे;अमित शाह ने की घोषणा 

केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाए जाने की घोषणा की  है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.उन्होंने लिखा, विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला लिया है. नए ज़िलों के नाम- ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं. शासन को मजबूत कर लोगों को मिलने वाले लाभ को उनके दरवाज़े तक लाया जाएगा.

Ladakh New District,लद्दाख में 5 नए जिले बनाने की घोषणा, अमित शाह ने एक्स  पर पोस्ट कर दी जानकारी - ladakh new district announced today by home  ministry know all name-brk -

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए बडे़ स्तर पर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक्स पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण एक बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम है.

You can share this post!

यूपीएस ऐतिहासिक कदम है;जीतनराम मांझी 

राज्यसभा; एनडीए ने हासिल किया बहुमत ,हुए 119 सदस्य

Leave Comments